नरकटियागंज
धोबहा गांव में शादी शुदा औरत की गला दबा कर हत्या कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

धोबहा गांव में शादी शुदा औरत की गला दबा कर हत्या कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज शिकारपूर थाना क्षेत्र के केसरिया पंचायत के धोबहा गांव के ससुराल के घर से एक शादीशुदा युवती को गला दबाकर हत्या कर दिया गया है।शादीशुदा महिला के भाई बलिस्टर कुमार का कहना है कि कल शाम को बहन से मुलाकात कर हम अपने घर वापस गए।अचानक सुबह में सूचना मिली कि मेरी बहन रीता देवी का मौत हो गया है।जब घटना स्थल पर पहुँचे तो रस्सी में लटकी थी और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे