Breaking Newsपश्चिम चंपारण
धुमनगर चौक पर ट्रेक्टर और बलोरो पिकअप का आमनें – सामनें हुआ टक्कर, हताहत की कोई सूचना नही
धुमनगर चौक पर ट्रेक्टर और बलोरो पिकअप का आमनें - सामनें हुआ टक्कर, हताहत की कोई सूचना नही न्यूज़ 9: नरकटियागंज से राहुल बरनवाल की रिपोर्टः नरकटियागंज धुमनगर चौक पर लगभग 1:30 बजे के करीब हरदिया चौक के तरफ से तीव्रगति से आ रही बलोरो पिकअप गाडी नम्बर BR-31 GA 0294 (जो मेसर्स बजरंगी ट्रेडस कमाल पिपरा, पहाडपुर पूर्वी चम्पारण) ने धुमनगर चौक पर खड़ी ट्रेक्टर के ट्रेलर मे ठोकर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था की बलोरो पिकअप ट्रेलर के उपर चढ गया और चौक पर अफरा-तफरी मच गया। ठोकर लगनें के बाद बलोरो पिकअप का ड्राइवर भाग गया। घटना में किसी का घायल होनें की सुचना नही हैं। अनुमंडल और प्रखंड कार्यालय से महज लगभग 2 किमी धुमनगर चौक पर जिस रास्ते से एसडीओ, बीडीओ, सीओ अन्य अधिकारियों का आना-जाना रहता हैं ऐसे अधिकारियों के नाक के नीचे रोड के जमीन पर घर बन रहें हैं, और अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नही हो पा रही हैं। बताते चले की जिस जगह दुर्घटना घटी हैं, वहा की सड़क पुरी तरह से अतिक्रमण हैं। ग्रामीणों द्वारा बार बार सूचना देने के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। दिन ब दिन रोड की चौड़ाई कम हो रही हैं और प्रशासन सुस्त हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि अतिक्रमण हटा कर दुर्घटना को रोका जा सकता हैं।
