बगहा पुलिस जिला
दो परिवार के बीच मारपीट में जख्मी व्यक्ति की पटना पीएमसीएच में मौत
न्यूज 9: रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया थाना क्षेत्र के सौराहा गांव में दो परिवारों के बीच हुए मारपीट में घायल विनोद कुशवाहा की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मारपीट में घायल दो अन्य की चिकित्सा अभी पटना पीएमसीएच में जारी है। विनोद कुशवाहा का शव बुधवार पटना से गांव में पहुंचा तो वहाँ गांव मे मातमी, सन्नाटा छा गया, जबकि घर मे चीख़, पुकार, चीत्कार और विलाप से उपस्थित जनों की आँखें नम हो गई। उधर मारपीट के आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि दनियाल - परसौना पंचायत के सौराहा गांव में दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद में विगत 3 फरवरी को दोनों पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ जिसमें भूलन कुशवाहा , पुत्र विनोद कुशवाहा और उनकी पत्नी घायल हो गई। परिजन लौरिया इलाज कराने के बाद बेतिया ले गए ,जहां चिकित्सकों ने विनोद की स्थिति गंभीर देखकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर विनोद पटना अस्पताल में दम तोड़ दिया है । मृतक के पिता बेतिया सरकारी अस्पताल में पुलिस को फर्दब्यान में अपने पट्टीदार जयप्रकाश कुशवाहा, संध्या देवी, घनश्याम साह और जयगोविंद को आरोपी बनाया है। लौरिया थानाध्यक्ष श्री भट्ट ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, लेकिन आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। उन्हें पुलिस पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इधर पंचायत के मुखिया रामाकांत कुशवाहा, रालोसपा के जिलामहासचिव सत्यदेव प्रसाद कुशवाहा और केदार शास्त्री ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर लाश की अंत्येष्टि कराई, मृतक की 2 छोटी छोटी बेटियाँ है।
