पश्चिम चंपारण

दो दिवसीय निशुल्क: स्वास्थ्य शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण कार्यक्रम: मुरली मनोहर गुप्ता

न्यूज़ 9: नरकटियागंज से राहुल कुमार बरनवाल की रिपोर्ट: नरकटियागंज विधानसभा के ग्राम- बड्गो, पंचायत- मनवा परसी में दिनांकः 3/2/2019 को दिन रविवार और गोपला ब्रह्म स्थान नरकटियागंज में दिनांकः 4/2/2019 दिन सोमवार को निशुल्क स्वास्थ जांच और निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा! जिसमें गोरखपुर के सुप्रसिद्ध डॉ0 जे के सिंह ( M.B.B.S, M.S. जनरल सर्जन ) , डॉ0 एजाज अहमद (फ़िजीशियन ऐण्ड सर्जन) , डॉ0 ए. उपाध्याय (M.B.B.S, D.C.H.- शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ0 ए. सिंह (M.B.B.S, M.S.-ओर्थो) , डॉ0 प्रीती सिंह (M.B.B.S, M.S.)-स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ0 आर. बी. सिंह (M.S.-ओर्थो) इत्यादि द्धारा चिकित्सा की जायेगी । मुरली मनोहर गुप्ता ने बताया की निशुल्क जांच शिविर में मरीजो का अच्छी तरह जांच कर उपरोक्त दवा दी जाएगी।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button