उत्तरप्रदेश
देवरिया जनपद कच्ची के विरुद्ध आबकारी विभाग का चला अभियान शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

देवरिया जनपद कच्ची के विरुद्ध आबकारी विभाग का चला अभियान शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
न्यूज़ 9 टाइम्स : देवरिया से कुमारी प्रियंका की ब्यूरो रिपोर्ट:-
जिला आबकारी अधिकारी अश्रि्वनी कुमार द्बारा जिले में कच्ची शराब के विरुद्ध चलाते जा रहे अभियान के तहत इन्स्पेक्टर देवरिया सदर अमरेन्द्र सिंह ने अपने पुलिस टीम के साथ थाना गौरीबाजार व रामपुर कारखाना क्षेत्र के कई स्थानों पर क्रमशः जंगल सहजौली,बलटिकरा,जंगल बेलवा, महुआ डीह पर दविश देकर ६५ लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर बरामद ढाई कुन्तल लहन नष्ट किया।
फोटो। कच्ची के साथ गिरफ्तार अभियुक्त।