झारखण्डदेवघर

देवघर के मां गोल्ड हाउस में डकैती का प्रयास, एक गिरफ्तार

न्यूज़ 9: देवघर से प्रेम रंजन झा की रिपोर्ट: झा: देवघर के मां गोल्ड हाउस में सरेशाम डकैती के प्रयास की वारदात हुई है। इस बाबत दुकान के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शाम तकरीबन 6.25 बजे दुकान के प्रोपराइटर अपने अन्य सहयोगियों के साथ दुकानदारी में व्यस्त थे तभी दो युवक वहां पहुंचे और दुकान में मौजूद गार्ड की दो नाली बंदूक छीनने का प्रयास किया और दुकान के अंदर घुस गए। दुकान के अंदर प्रवेश करते हुए युवकों ने हथियार लहराया और गाली गलौज करते हुए सभी जेवरात समेत कर एक जगह इकठ्ठा करने की बात कही। इस बीच दुकान का गार्ड दुकान के बाहर निकलने में कामयाब हो गया और दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद इसमें एक युवक ने हथियार का भय दिखलाया और शटर खुलवाकर भाग निकला। भागते हुए युवक ने दुकानदार को जान से मारने की भी धमकी दी है। हालांकि दूसरे युवक को मौके से दुकानदार और उनके सहयोगियों के द्वारा पकड़ लिया गया और घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी गयी। बहरहाल घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी युवक को थाना लाया गया।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button