Breaking Newsनरकटियागंज

दुर्घटना को दावत दे रहे जर्जर बिजली के पोल और तार, डर के शाय में रह रहे नगरवासी

दुर्घटना को दावत दे रहे जर्जर बिजली के पोल और तार, डर के शाय में रह रहे नगरवासी

न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट : दुर्घटना को दावत दे रहे जर्जर बिजली के पोल और तार, डरें हुए हैं नगरवासी शहरी फीडर विभाग की लापरवाही के चलते नगर के मुखिया जी चौक और मेंन सब्जी मंडी रोड के बिधुत पोल और जर्जर तार बडे़ हादसे का संकेत दे रहें हैं।


बिधुत विभाग की लापरवाही के चलते नगर के मुखिया जी चौक पर बिधुत पोल और जर्जर तार बडे़ हादसे का संकेत दे रहा हैं। शहरी बिधुत फीडर नरकटियागंज अनुमंडल के आर्य समाज मुखिया जी चौक पर जर्जर बिजली तार गिरने से अफरातफरी का माहौल बन गया। नगरवासियों द्रारा ग्रिड नरकटियागंज जेई के दुरभाष पर जानकारी देकर बिजली को कटवाने का काम किया गया। नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ तथा बाजार की जगह होने के कारण गाड़ियों तथा हज़ारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में जर्जर तार और और पोल की वजह से बड़ा हादसा हो सकता हैं। नगरवासी शिवनारायण गुप्ता ने कहा कि तारों की देखरेख के अभाव में जर्जर बिधुत तार और पोल बड़े हादसे का निमंत्रण दे रहा है। सूनिल ठाकुर ने रिपोर्टर से बताया की इस हालात की जानकारी दुरभाष और लिखित रुप में एसडीओ बिधुत विभाग , जेई, विधायक, सांसद और नगरपरिषद को कई बार सूचनार्थ कराया गया है लेकिन अभी तक कोई स्थाई विकल्प नहीं निकल पाया हैं। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करते हुए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहें हैं। शमशाद आलम, नईम आलम, हरी नारायण गुप्ता, फिरोज़ अहमद ने कहा कि अगर बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार और पोल को नहीं बदला गया तो नगरवासियों द्वारा मुख्य सड़क जाम कर बिजली विभाग और नगरपरिषद के खिलाफ आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button