दिवाली के दीपकों से जगमग हुआ जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ‘युवा’ ने किया छात्र मिलन का आयोजन

नई दिल्ली: वैसे तो साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली आने में अभी कुछ दिनों का समय बचा है, मगर इसका उत्साह अभी से ही समूचे देश में देखने को मिल रहा है. इस वक्त जहां दिवाली की तैयारियों पर बात करें, तो हर ओर के सभी बड़े-छोटे बाज़ार त्योहार की सामग्रियों और खरीददारों से भरे है, तो वहीं घरों में सजावट का काम भी तेज़ी से हो रहा है. दिवाली की यहीं रौनक अब देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में भी देखने को मिल रही है, जहां छात्र अपने-अपने स्तरों पर त्योहार से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का उत्सव राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गुरुवार शाम किया गया, जिसमें छात्र संग शिक्षकों ने भी बड़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह आयोजन छात्र-संस्था ‘यूथ यूनाइटेड फ़ॉर विज़न एण्ड एक्शन’ (युवा) के जामिया चैप्टर द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित सफ़दर हाशमी ओपन हेड थ्रीएटर में किया गया.