Breaking News
दिल्ली समेत एनीआर में भुकम्प का झटका, रिएक्टर स्केल 4.0 मापा गया।
दिल्ली समेत एनीआर में भुकम्प का झटका, रिएक्टर स्केल 4.0 मापा गया। न्यूज़ 9 : सेंटर डेस्क नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर मे भुकम्प की झटके स्केल पर 4.0 मापा गया। भुकम्प का केंद्र युपी का बागपत रहा, ये झटका आज सुबह 7:59 मे महसूस किया गया। जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ हैं। दिल्ली के अलावा भुकम्प का झटका बागपत से सटे गाॅवो, गाजियाबाद, सोनीपत, सहारनपुर मे भी झटके को महसूस किया गया।
