पश्चिम चंपारण
दहेज के लिए विवाहित का हत्या, कातिल पुलिस के गिरफ्त से दुर।
न्यूज 9: रामनगर से दिग्विजय नरायण शुक्ला की रिपोर्टः मटियरिया थाना के हौदा डुमरा मे दहेज के लिए एक विवाहित का हत्या कर दिया गया, चानकी गांव के आशिक खान ने अपनी पुत्री अफसाना खातून की शादी 14 वर्ष पूर्व नसीम खान पिता कलीम खान होदा डुमरा थाना से मुस्लिम रीतिरिवाज से सम्पन्न हुआ था, मृतक अफसाना खातून तीन बच्चों की मां हैं। अफसाना खातून ने बार-बार फोन के माध्यम से अपने पिता आशिक खान को बोलती थी की मेरे शौहर, और देवर नजीम खान द्वारा मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। 16/02/2019 के अपने पिता को फोन पर बताई की कलीम खान, नसीम खान, अजीम खान द्वारा मारा गया हैं। आप इनकी मांग पुरा नही किजिएगा तो ये लोग मुझे मार देंगें। अफसाना खातून का गला दबा हत्या कर कलीम खान, नसीम खान, अजीम खान हत्या कर फरार हैं। जब आशिक खान अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो बेटी का लाश मिला, मटियरिया थाना लाश को अपने कब्जे मे कर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए। थाना प्रभारी के आदेश पर कांड संख्या 08/19 दफा 302, 201, 34B दर्ज कर छापामारी कर रही हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई हैं।
