दहेज़ मे बाइक व सोने की चैन नही मिलने पर विवाहिता चढ़ी दहेज़ की बलि ।

दहेज़ मे बाइक व सोने की चैन नही मिलने पर विवाहिता चढ़ी दहेज़ की बलि ।
न्यूज़ 9 टाईम्स: बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
मामला प चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव की है। दहेज में बाईक व सोने की चैन नही मिलने पर ससुराल वालों ने चढ़ाया विवाहिता की बलि। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है ।घटना के बावत बगहा थाना क्षेत्र के बंचहरी गांव के मृतका के पिता इन्दल राम ने ससुराल पक्ष के मृतका के पति , सास ससुर समेत आधा दर्जन लोगों पर दहेज में बाईक व सोने की चैन नही देने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वे अपनी पुत्री अनीता देवी की शादी 6 वर्ष पूर्व चौबरिया गांव के फुन्नी राम के पुत्र बिशम्भर राम से किया था। शादी के 2 वर्ष बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उनकी पुत्री से मोटरसाइकिल व सोने की चैन के लिए हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे। दहेज में मोटरसाइकिल व सोने का चैन नहीं देने के कारण परिजनों द्वारा उनकी पुत्री की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि हत्या में फुन्नी राम, विशुनी राम , रघुवर राम, मकसूदन राम, बताशा देवी समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच मे जूट गई है । तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरु कर दी है ।