गोपालगंज

थावे मुखी राम साईं स्कूल के प्रांगण में हिंदू समाज पार्टी की बैठक

थावे मुखी राम साईं स्कूल के प्रांगण में हिंदू समाज पार्टी की बैठक

न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-

 

आज दिनांक 24/2/2020 को हिंदु समाज पार्टी का बैठक थावे मुखी राम हाई स्कूल के प्रांगण में जिला मिडिया प्रभारी मंतोष सिंह के अध्यक्षता में रखा गया तथा संचालन युवा जिला अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी द्वारा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मनमोहन पांडय को प्रखंड युवा अध्यक्ष घोषित किया गया बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया आने वाले समय में हिंदू समाज पार्टी गांव गांव में चौपाल लगाकर हिंदू समाज पार्टी का विचारधारा बताया जाएगा और आने वाले दिनों में पार्टी गोपालगंज में धर्म संसद का आयोजन करेगी बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने बारिश पठान के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में हमेशा शांति को पूजा है और सनातन धर्म का निव इतना कमजोर नहीं है जो राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान जैसे लोगों के दोस्ती को तोड़ने देंगे बारिश पठान जैसे जिहादी लोगों के लिए हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान दान दिया है वहां जाकर रहे नहीं तो भारत में जिहादी मानसिकता को अपनाएंगे तो याद रहे कि 5 करोड 15 करोड पर भारी पढेंगे
बैठक मे बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री सूरज कुमार जिला महासचिव रिसी यादव बाल्मीकि कुमार राहुल सिंह प्रभात सिंह कमलेश परसाद दीपक शुक्ला मुकेश शाह पंकज कुमार साह प्रभात कुमार सनी कुमार पांडे नागेश कुमार सोनी प्रीतम कुमार बादल बिट्टू कुमार अंशु कुमार धनंजय सिंह यादव सुजीत कुमार सिंह अभिषेक कुमार सिंह राकेश कुमार पाल विकास कुमार सिंह राजन सिंह गोविंद कुमार राहुल ठाकुर विकी कुमार रुपेश कुमार मोनू सिंह सोनू कुमार अभिषेक कुमार सिंह सहित कार्यकर्ता शामिल हुए

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button