पश्चिम चंपारण

तृतीय खंड के रिजल्ट मे भारी गडबडी को लेकर परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण एवं कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव का पुतला दहन: विधार्थी परिषद

तृतीय खंड के रिजल्ट मे भारी गडबडी को लेकर परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण एवं कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव का पुतला दहन: विधार्थी परिषद

न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को लेकर परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण एवं कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव का पुतला दहन का राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में किया। पुतला दहन का नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभय कुमार एवं अभाविप के नगर मंत्री चंदन सैनी ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खण्ड का परीक्ष परीणाम में भारी गड़बड़ी हुई है। अभाविप के विभाग संयोजक एवं सीनेट के सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू ने कहा की विश्वविद्यालय चम्पारण अधिकांश महाविद्यालयों के छात्रों का आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक शोषण करने के लिये रिजल्ट पेंडिंग, प्रमोटेड और फेल व्यापक पैमाने पर चला रहा है।
उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिजल्ट बार बार गड़बड़ कर छात्रों से मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे है। प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अभिषेक यादव सुजीत मिश्रा ने पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण वर्षों से रिजल्ट पेंडिंग एवं प्रमोटेड का खेल जारी है। महाविद्यालय रिजल्ट पेंडिंग एवं प्रमोटेड के समस्या को विश्वविद्यालय में आवत नहीं कराता है कहीं ना कहीं महाविद्यालय के नियत में खोट लग रहा है।महाविद्यालय के कर्मचारियों का सिर्फ छात्रों का शोषण करना मकसद रहता है। हवाई परिषद् के राहुल पांडे ने कहा की कमर्स संकाय 390 के छात्रों को जीएस में अनुपस्थित कर फेल कर दिया गया है। इसमे साफ़ देखा जा सकता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बहुत बड़ी चूक हुई है किंतु हम रुकने वाले नहीं है जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता हम संघर्ष करते रहेंगे। नगर मंत्री चंदन सैनी, सोनु यादव एवं राहुल कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को किसी भी कीमत पर पुनः जांच का रिजल्ट घोषित करना होगा। नहीं तो अभाविप महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक चरण बध्य आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मौके पर छात्र नेता चंदन सिंह, मोहित कुमार, अंकित कुमार,कुन्दन कुमार,श्याम कुमार, अरुण कुमार, प्रियांशु राज, मोहित सिंह ,आकाश राज, अक्की कुमार, दीपक पाठक, राहुल राम, संतोष कुमार कहे कई दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button