पश्चिम चंपारण

तीन माह में पूरी होंगी पक्की नाली गली निर्माण

तीन माह में पूरी होंगी पक्की नाली गली निर्माण

3.44 करोड़ लागत वाली 32 योजनाएं:- गरिमा शिकारिया

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से मोहित कुमार की रिपोर्ट :-

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल पक्की गली नाली की 32 योजनाओं को अंतिम स्वीकृति और कार्यावन्टन व कार्यादेश जारी करने के बाद अब आज से उनकी शुरुआत भी की जा रही है। सभापति नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 34 अंतर्गत 15.05 लाख की लागत वाली पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण योजना का शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहीं थीं।

स्थानीय नगर पार्षद रजिया बेगम एवं प्रतिनिधि आलमगीर अशरफ की अनुशंसा पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सागर पोखरा के पूर्वी किनारे पर बनने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण एवं अन्य योजनाएं पूरी गुणवत्तापूर्ण करने की हिदायत संबंधित ठेकेदार को देते हुये सभापति ने कहा कि योजना की गुणवत्ता में कोई भी कोताही या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सात निश्चय नाली गली योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 44 लाख 23100 की कुल 32 योजनाओं के माध्यम से नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पक्की लिंक सड़कों तथा नाले नालियों का निर्माण कराया जाएगा। सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नाला- नालियों के अलावें पीसीसी सड़क निर्माण की 32 नई योजनाओं को तीन माह के अंदर अंदर में ही हर हाल में पूरी कर लेने के निर्देश दिये गए हैं। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद अपने नगर परिषद क्षेत्र की प्रायः हर एक गली और नालियां भी पक्की हो जाएंगी। मुख्यमंत्री के सात निश्चय से सम्बंधित सभी योजनाओं को नप प्रशासन ने अपनी उच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button