बगहा पुलिस जिला

तीन दिनों की झमाझम बारिश से बगहा हुवा जलमग्न — एसपी कार्यालय बगहा हुआ पानी- पानी।

तीन दिनों की झमाझम बारिश से बगहा हुवा जलमग्न — एसपी कार्यालय बगहा हुआ पानी- पानी।

मौषम ने ली अंगड़ाई गर्मी में कराया सर्द का एहसास ।
बारिश ने धान की फसल प्रभावित ।।

न्यूज़ 9 टाइम्स :बगहा व्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमण्डल मे तीन दिनों में झमाझम बारिश से बगहा एसपी कार्यालय समेत बगहा के पूरे क्षेत्र में चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है । जिसको लेकर एक साथ बगहा एसपी व एस डीएम पानी निकासी को लेकर काफी चिंतित नजर आये। एसपी व एसडीएम बगहा द्वारा बीआरसी बगहा दो में किया निरीक्षण। तथा पम्प सेट लगाकर पानी निकासी का दिया निर्देश। वैश्विक महामारी कोविड 19 का कहर अभी जारी ही है कि बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी । तो बचे खुचे धान की फसल पर बारिश और हवा ने कहर ढा दिया है । बहुत से किसानों के धान की फसल हवा से गिर पड़ी है । और वर्षा का पानी उसे डूबा दिया है । जिसके कारण धान की फसल पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है। जो किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है । एक तो लॉक डाउन से रोजी रोजगार बन्द है । तो दूसरी तरफ धान और गन्ना की फसल का नष्ट होना किसानों के लिए दुर्दिन का संकेत है ।

जानकारों का कहना है की अगर इसी तरह बेमौसम बारिश हुई तो रबि की फसल भी प्रभावित होगी । और किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी ।
नदी किनारे बसे लोग लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी में आई बाढ़।बाढ़ का इतना ज्यादा तेज बहाव था कि नदियों से लोगों के घर में पानी घुस गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर करीब रात 1:00 बजे से जागकर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे और पानी कम होने का गुहार लगा रहे थे।
लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा से धान की फसल बर्बाद,किसान कर्ज में डूबे आत्महत्या को मजबूर लोग खेती पर ही निर्भर करते हैं। धान की फसल बर्बाद है यह बारिश हरा सब्जी जैसे गोभी बैगन वह भी बर्बाद कर दिया है ।

बाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़ा गया यह सभी सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया गंडक के नदी के पेट में रहने वाले किसान अब फिर इस बारिश और तेज हवा के चलते बर्बाद हो गए सरकार के द्वारा फसल मुआवजा की घोषणा की गई उसका अभी तक कोई पता नहीं अब दुबारा यह आसमान से आफत किसानों को सिर पर आ गिरी है अब किसान कैसे रहेंगे यह भगवान ही मालिक है उनका सरकार को चाहिए कि जितना जल्दी हो सके किसानों के दुख दर्द को दूर करें नहीं तो किसान आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button