डाॅग स्क्वायड के लाली द्वारा शराब की जखीरा बरामद

डाॅग स्क्वायड के लाली द्वारा शराब की जखीरा बरामद
न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट:-
शराब की टोह में निकली लाली ने सौ बोतल शराब के साथ एक पियक्कड़ को भी गिरफ्तार कराया ।डॉग स्क्वायड की सदस्या लाली मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र में शराब के टोह में निकली थी। थाना क्षेत्र के बघौच और कुचायकोट के आसपास लाली ने सौ बोतल देसी शराब जप्त कराई।
इस दौरान लाली के निशानदेही पर एक पियक्कड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।मिली जानकारी के अनुसार सारण डॉग स्क्वायड टीम के सदस्य लाली अपने दो सहायकों रितेश कुमार और मुख देव कुमार के साथ मंगलवार को कुचायकोट पहुंची थी। टीम ने लाली को थाना क्षेत्र के बघौच और कुचायकोट के आसपास शराब की खोज में भ्रमण कराया। इस दौरान बघौच बाजार के पास छुपा कर रखा सौ बोतल देशी शराब लाली के निशानदेही पर जप्त किया गया ।वहीं पुलिस ने बघौच के ही निवासी संजय उपाध्याय को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है