डायन कह कर परिजनों के साथ मारपीट कर किया जख्मी – पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

डायन कह कर परिजनों के साथ मारपीट कर किया जख्मी – पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा दो स्थित पटखौली थाना क्षेत्र के कैलासनगर वार्ड 6 मे दो पडोसियों ने एक महिला को डायन कह कर पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट मे पीड़ित महिला के पति मुकेश साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। पटखौली थाना प्रभारी धर्मवीर भारती ने बताया कि कैलाश नगर में दो पड़ोसी ने महिला को डायन बताकर मारपीट करने लगे । जिसमें महिला का पति मुकेश शाह को तलवार से मारा गया। जिसमें वह बुरी तरीके से घायल हो गया है। जब पुलिस ने मामले की पूरी जांच की तब उसके बाद 4 लोगों को मामले में अभियुक्त बनाया गया। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें प्रमोद साह , महती साह, विक्रम साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुकेश साह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मेरे घर के पडोसी प्रमोद साह व महती साह ने मेरे पत्नी निलू को डायन कह उससे बेवजह मारपीट करने पर उतारु हो गये।जब मेरे द्रारा उक्त मामले मे बीच बचाव करते हुए पुछ ताछ किया गया। तो प्रमोद साह व महती साह व दो अन्य लोग आकर हमको तलवार से मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक मे मारपीट करने के दो आरोपी प्रमोद व महती साह को गिरफ्तार कर लिया गया है।तथा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार दोनो अभियुक्त को जेल भेजा जा गया है ।