Breaking Newsबगहा पुलिस जिला
टैम्पो स्टैन्ड नही होने से चौतरवा चौक पर भाडी जाम की समस्या : प्रभु तिवारी स्थानिय नेता
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा (14 फरवरी 2019) बगहा एक प्रखंड के चौतरवा स्थानीय चौक पर टैम्पो स्टैन्ड नही होने से वाहनो को खडा करने व यात्रियो को बैठाकर सवारी लेकर चलने मे भी शामत आ गयी है। जिससे यात्रियो समेत वाहन चालको को काफी परेशानी बढ गई है । वाहन चालक मोटर साईकिल, चार चक्का वाहन मुख्यमार्ग मे ही खडा कर पान दुकान, चाय दुकान या फिर नास्ते की दुकान पर चले जाते है। मुख्यमार्ग मे वाहन खडा कर देने से ट्रक, बस, टैक्टर समेत विभिन्न प्रकार की वाहनो को पतिलार, रतवल, या फिर धनहा बांसी उतर प्रदेश जाने मे अन्य दूसरे चालकों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता हैं। इतना ही नही सडक पर दो चक्का चार चक्का वाहन खडा करने पर टैम्पो चालको ट्रक चालको समेत बस चालको से भी नित्य दिन मारपीट, गाली गलौज होती रहती है । टैम्पो स्टैन्ड नही होने से चौक पर बडी समस्या उत्पन्न हो गयी है स्थानीय समाजसेवी श्रीकिशुन यादव, मनीष ठाकुर, विनोद कर्मकार, अर्जुन कर्मकार, समेत दर्जनो लोगो ने स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण से निजात तथा जिलाधिकारी प चम्पारण बेतिया व एसडीएम बगहा से स्थानीय चौक पर टैम्पो स्टैन्ड निर्माण कराने की मांग की है । बताते चले कि टेम्पो चालको में किराया को लेकर प्रतिदिन तू तू मैं मैं होने लगाता है । जैसे तीन किलोमीटर का किराया 10, पांच किलोमीटर का किराया 15 रुपया ऐसे ही पिछले कई दिनों से किराया को लेकर स्थानिय नेता प्रभु तिवारी ने मनमानी किराया लेने के विरुद्ध जम कर हंगामा अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किया था पर आज तक कोई निदान नही निकल पाया । श्री तिवारी ने दर्जनों समस्याओ को उजागर करते हुए कहा कि हमारे चौक पर यदि किसी व्यक्ति को पानी की आवश्यकता पड़ जाय तो पानी तक नही मिलता आगे क्या कहूँ । जब तक अतिक्रमण रहेगा तब तक जाम की समस्या उत्पन्न होती रहेगी । इसलिए सबसे पहले टेम्पो स्टेण्ड स्थनीय प्रसाशन द्वारा कायम होनी चाहिए ताकि चौक से टैम्पो चालको की अतिक्रमण हट जाये ।
