टी पी वर्मा काॅलेज के छात्र नेताओं ने बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के अनियमितताओं के खिलाफ कुलपति का पुतला जलाया

टी पी वर्मा काॅलेज के छात्र नेताओं ने बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के अनियमितताओं के खिलाफ कुलपति का पुतला जलाया
न्यूज़ 9 टाइम्स :नरकटियागं से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 23/12 /2019 को टी.पी. वर्मा महाविद्यालय में बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर की भारी अनियमितता के कारण कुलपति का पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व छात्र नेता सागर राज और रईस के नेतृत्व मे किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में छात्रों ने कुलपति के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया गया ।दल
छात्र नेता सागर राज और रईस ने आक्रोश व्याप्त करते हुए बताया कि बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पर्याप्त मात्रा में स्नातक प्रथम खंड का फॉर्म नहीं उपलब्ध कराने के कारण सत्र -2019-22 का रजिस्ट्रेशन प्रभावित हो रहा है। इस ठंड मे गांव , दूर दराज से छात्र- छात्राएं बार बार आ रहे है और विश्वविद्यालय फार्म नही भेज रहा है जिससे परिशान और निराश होकर लौटना पड रहा है। जबकि आधे छात्रो का रजिस्ट्रेशन भरा गया है।
शशि सिंह और अभिनव राज ने बताया कि स्नातक की सभी खंडो की परीक्षाफल पेंडिंग है जिसका निष्पादन अभी तक नही सका । स्नातक और बी.एड का मूल प्रमाण निर्गत नही हो रहा है जिससे नौकरी मे छात्रो को काफी परिशानियो का सामना करना पड रहा है । जिसका कारण विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय मे दलालो की सक्रियता बढ गई है और छात्रो का आर्थिक , मानसिक शोषण किया जा रहा है।
सौरभ दूबे और सिद्विराज सिंह ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत चलनेवाली सभी पाठ्यक्रमों को चार पांच वर्षो मे भी नामांकन के बाद चालू नही किया गया । उन सभी छात्रो का पैसा वापस किया जाए ।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. रूकमुद्वीन को उपयुक्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिससे कि वे विश्वविद्यालय को अवगत करा सके । मौके पर सागर राज , रईस , अभिनव राज , शशि सिंह , प्रभात वर्मा , सिद्विराज सिंह , सौरभ दूबे , आकाश श्रीवास्तव , राहुल कुमार , रोहित कुमार , रूद्र शिवम देवराज आदि ने पुतला दहन और आक्रोश व्याप्त किया