टाउन क्लब नरकटियागंज ने एसडीएम चंदन चौहान और पत्नी सारिका चौहान का विदाई समारोह किया

टाउन क्लब नरकटियागंज ने एसडीएम चंदन चौहान और पत्नी सारिका चौहान का विदाई समारोह किया
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
आज दिनांक – 04/09/20 को टाउन क्लब , नरकटियागंज के द्वौरान एसडीएम चंदन चौहान एवं उनकी पत्नी सारिका चौहान का विदाई सह सम्मान समारोह किया गया जिसकी जानकारी टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने दिया ।
वर्मा प्रसाद ने बताया कि एसडीएम एवं उनकी पत्नी को अंगवस्त्र एवं फूल माला से विदाई सह सम्मान दिया गया ।वर्मा प्रसाद ने बताया कि चंदन चौहान का कार्यकाल काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा । वे काफी सुलझे हुए इंसान है बहुत सारे विवादित कामो का आसानी ने निष्पादन करते थे । विदाई के समय सभी कोई भावुक हो गए । टाउन क्लब के सचिव सह खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि चंदन चौहान सर विभागीय कामों के अलावा खेलकूद मे भी बढ चढकर हिस्सा लेते थे और मैत्री मैच , सीनियर सिटीजन के साथ मैच का आनंद लेते थे । टाउन क्लब की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने भी सम्मान के साथ विदाई दी ।
सुनील वर्मा ने बताया कि उनकी यादे हमेशा आती रहेगी । एसडीएम ने बताया कि यह काफी भावुक पल है। जिसे भुला नही जा सकता । चम्पारण की घरती हमे हमेशा याद आती रहेगी । सभी ने यहां सहयोग किया । यहां के लोगों को भुला पाना मुश्किल है। मौके पर टाउन क्लब के अवध किशोर सिन्हा , भोट चतुर्वेदी , प्रदीप श्रीवास्तव , भोला शर्मा , शेख निजामुद्दीन , मुकुंद मुरारी , बीरेंद्र सिंह , फकरूद्दीन आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ।