*जाली कंपनी के पुस्तकों के बिक्री पर पटना टीम की छापेमारी*

*ब्रेकिंग न्यूज*
*जाली कंपनी के पुस्तकों के बिक्री पर पटना टीम की छापेमारी*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-.
*जाली कंपनी के पुस्तकों के बिक्री पर पटना टीम की छापेमारी*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पटना से आई टीम ने बेतिया नगर थाना के साथ मिलकर नगर के तीन प्रमुख किताब विक्रेता शारदा पुस्तक मंदिर , बुक पैलेस एवं कुंदन पुस्तक विक्रेता के दुकान पर संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें एमबीडी व चांद के साथ कई कंपनियों की पुस्तकों की जाली पुस्तकें बरामद की गई। छापामारी में पटना टीम का नेतृत्व अधिवक्ता संजीव कुमार राघव कर रहे थे।
बहरहाल टीम व पुलिस तीनों पुस्तक विक्रेताओं को अपने साथ थाना लेकर गई है। आगे की कार्रवाई क्या होगी वो टीम के आवेदन के जांचोंपरान्त पुलिस करेगी।
पटना से आई टीम ने बेतिया नगर थाना के साथ मिलकर नगर के तीन प्रमुख किताब विक्रेता शारदा पुस्तक मंदिर , बुक पैलेस एवं कुंदन पुस्तक विक्रेता के दुकान पर संयुक्त छापेमारी की गई
जिसमें एमबीडी व चांद के साथ कई कंपनियों की पुस्तकों की जाली पुस्तकें बरामद की गई। छापामारी में पटना टीम का नेतृत्व अधिवक्ता संजीव कुमार राघव कर रहे थे।
बहरहाल टीम व पुलिस तीनों पुस्तक विक्रेताओं को अपने साथ थाना लेकर गई है। आगे की कार्रवाई क्या होगी वो टीम के आवेदन के जांचोंपरान्त पुलिस करेगी।