पश्चिम चंपारण

जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन में विधालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न

जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन में विधालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न

न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-

जोश

जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण में गणित सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ठाकुर उप प्राचार्य श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि गणित एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके अनुप्रयोग के द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक क्षमता का विकास होता है। उप प्राचार्य श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गणितीय माडल के माध्यम से विद्यार्थियों में दैनिक अनुप्रयोग को आसान बनाया जा सकता है एवं इससे विद्यार्थियों की मानसिक सोंच का विकास होता है ।

गणित प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय के गणित विभाग के श्री अजय कुमार सक्सेना गणित शिक्षक, श्रेयसी बोस गणित शिक्षिका एवं श्री बृजेश कुमार गणित शिक्षक के द्वारा किया गया ।जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शनी से विद्यार्थी लर्निंग बाई डुइंग करते है एवं विद्यार्थियों मे माडल के माध्यम से क्रियात्मक क्षमता का विकास होता है।

नवोदय विद्यालय समिति के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। जवाहर नवोदय विद्यालय के गणित शिक्षक श्री अजय कुमार सक्सेना, श्रेयसी बोस गणित शिक्षिका एवं बृजेश कुमार गणित शिक्षक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

गणित शिक्षक अजय कुमार सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button