जवाहर नवोदय विद्यालय में गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि

जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण में गलवान घाटी में हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ठाकुर, उप प्राचार्य श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह, विज्ञान शिक्षक श्री विश्वमोहन प्रसाद, अजय कुमार सक्सेना, ब्रजेश कुमार, सत्यवती कुमारी, सुजीत कुमार, हरेन्द्र राय,आशा देवी, नवीन तिवारी तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समेत प्रज्ञास संस्था के संयोजक श्री मनोज कुमार, अभिजित पांडेय, निशांत कुमार, रितेश कुमार इत्यादि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पान्जलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर शहीदों की याद में प्रज्ञास संस्था के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि शहीदों की याद को पौधारोपण के माध्यम से हमें जीवन्त बनाये रखना है ताकि उनके त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा ग्रहण कर सकें ।
जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पौधा लगाना शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ।जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री विश्वमोहन प्रसाद ने कहा कि शहीदों के अमर बलिदान पर पौधा लगाकर हम शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ-साथ उनके यादों को जीवन्त रखकर जीवन मे असीम एवं अविस्मरणीय प्रेरणा का संचार करते हैं। इस अवसर पर प्रज्ञास संस्था की ओर से लोगों में मास्क का वितरण किया गया तथा कोरोना महामारी से बचने हेतु जागरुकता सन्देश दिया गया । प्रज्ञास संस्था के संयोजक श्री मनोज कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शहीदों की याद मे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया तथा गलवान के वीर शहीदों की याद में एक वाटिका विकसित की जाएगी। प्रज्ञास संस्था के संयोजक श्री मनोज कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को जीवन मे उतारने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में में गणित शिक्षक अजय कुमार सक्सेना, शारिरीक शिक्षक ब्रजेश कुमार,ग्रन्थग्राहिक सत्यवती कुमारी कला शिक्षक सुजीत कुमार, कार्यालय प्रभारी हरेन्द्र राय, स्टाफ नर्स आशा देवी, नवीन तिवारी एवं सहदेव राम ने सरहनीय योगदान दिया।