बगहा पुलिस जिला

जल जीवन हरियाली जागरुकता अभियान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंपारण से शुभारंभ किया ।

जल जीवन हरियाली जागरुकता अभियान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंपारण से शुभारंभ किया ।

न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट:-

महात्मा गांधी के कर्मभूमि एवं वाल्मीकि स्थली चंपापुर गनौली में मंगलवार को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलजीवन हरियाली जागरूकता अभियान का आगाज किया । इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिन के 12 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा सभा स्थल पर पहुंचा । सभा स्थल के करीब चंपापुर पोखर तथा नन्दी भौजी का निरीक्षण किया । जिसमें ग्रीन इंडिया ई रिक्शा से चारों तरफ घूमकर रमणीक पोखर का नजारा लिया ।

जिसमें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद देखने को मिला । इसके साथ ही पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे । वही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले चंपापुर पोखर के नजदीक बनी जीम हाउस का उद्घाटन किया । मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुँचकर दीप प्रज्वलित कर जलजीवन हरियाली पुस्तक का विमोचन किया । स्थानीय वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह एवं समाजसेवी जसवंत प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को मंच पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया ।

इसके दौरान मंच से भाजपा व जदयू के मंत्री व नेताओं ने लोगों के बीच जलजीवन हरियाली अभियान के निमित्त चर्चा किया । मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाषण के दौरान कहा कि जल और हरियाली के बीच जीवन का बहुत बड़ा महत्व है। जब जल नहीं रहेगा तथा बृक्ष के नहीं रहने से मनुष्य के जीवन में दूरगामी परिणाम हो सकता है । ग्लोबल वार में प्रदूषण इतना तेजी से बढ़ रहा है कि मनुष्य के साथ साथ जीव जन्तुओं पर भी काफी असर देखने को मिलेगा । उन्होंने ने कहा कि जलजीवन और शुद्ध हवा जीवन के अनमोल उपहार है। जलजीवन हरियाली मिशन के तहत हर घर नलजल शुद्ध पेय जल अगले साल 2020 तक बिहार के सभी के घरों में मुहैया कराई जाएगी । सभा स्थल पर महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के अपेक्षा अधिक रही ।

सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को घर के चौखट से बाहर निकल कर अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाना होगा । साथ जल संचय पर भी फोकस किया । वही बिहार में 1 लाख पोखर को चिन्हित किया गया है । तथा 3 लाख कुँआ को चिन्हित किया गया है। इन सभी को अतिक्रमण मुक्त कराकर जीर्णोद्धार किया जायेगा । साथ जलस्तर काफी निचे चले जाने पर चिंता जाहिर किया । इसपर बिहार के सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना पड़ेगा । इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पेड़ लगाकर अपने जीवन मूल्यों को बचाना होगा । वही किसानों को अपने खेतों में पराली नहीं जलाने का सुझाव दिया । क्योंकि इससे होने वाले नुकसान को विस्तृत चर्चा की ।

वही पराली को अनुसूचित जाति के लोगों को पराली के अवशेष को छोटे छोटे टुकड़ा में काटने के लिये 75 से 80 प्रतिशत सब्ब्सिडी देने का एलान किया । जिससे प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके । साथ ही सौर ऊर्जा को बेहतर ढंग से अपनाने पर विस्तार से चर्चा के दौरान सभी सरकारी दफ्तरों में इसका उपयोग किया जायेगा । वही बिहार सरकार बिजली खरीद कर आपलोगों को देती है । जिसमें सौ रुपये के बिजली पर 30 रुपये अतिरिक्त सरकार पैसा देती है । बिजली की बचत को लेकर काफी गम्भीर दिखे । फसल चक्र पर पर चर्चा के दौरान कहा कि 12 से लेकर 15 सौ मिलीमीटर तक वर्षा का रिकॉर्ड था । जो अब घटकर हजार मिलीमीटर पर पहुंच गया है जो चिंता का विषय है । इसके लिये सभी लोगों को जल संरक्षण में अहम भूमिका निभानी होगी ।

चंपारण को मिला 10 सौ 32 करोड़ का पैकेज , 899 विभिन्न कार्यों का रिमोट से उद्घाटन किया ।

बिहार सरकार ने जलजीवन हरियाली मिशन के लिये 24हजार 5 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 में ही जलजीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गई थी । जो अब पूरे बिहार में जागरूकता फैलाई जायेगी ।

आगामी 19 जनवरी 2020 दिन रविवार को मानव श्रृंखला बनाकर जलजीवन हरियाली एवं दहेज प्रथा , शराबबंदी तथा बाल विवाह में महिलाओं एवं पुरुषों को आगे आने का संदेश दिया ।

सैकड़ों किसानों ने नीतीश कुमार जिन्दावाद का नारा लगाते हुए गन्ना मूल्य का निर्धारण करने की मांग किया । वही किसानों ने कहा कि चीनी मिलों को गन्ना पेराई सत्र लगभग महीने हो गये । लेकिन आजतक गन्ना का पेमेंट नहीं किया जा रहा है । इसपर चीनी मील प्रबंधन का कहना है कि सरकार अभी तक गन्ना मूल्य का निर्धारण नहीं किया है । जिसके चलते पेंच फंसा हुआ है । वही जलजीवन हरियाली अभियान के तहत ड्रिप सिंचाई का हुआ उद्घाटन । इसपर बगहा 2 प्रखंड उदययन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि कम पानी से अधिक सिंचाई होगी । इसके द्वारा उर्वरा का भी कम खपत होगी । छोटा प्लांट से 3 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई किया जा सकता है । इसके कूल लागत में सरकार ने 90 प्रतिशत देने का प्रावधान है । इसके दौरान स्थानीय सांसद वैधनाथ महतो , स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार सरकार के मंत्री व चम्पारण प्रभारी मदन साहनी मंत्री खुर्शीद आलम ने सभा को सम्बोधित करते हुए जलजीवन हरियाली पर फोकस किया ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button