जन् सम्पर्क के दौरान राजद नेत्री सीमा ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना ।

जन् सम्पर्क के दौरान राजद नेत्री सीमा ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना ।
कहा —— ङबल ङेकर की सरकार बिहार मे नही चलेगी ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
आसन्न बिहार विधान सभा चुनाव में राजद की ही सरकार बनेगी। राज्य की जनता डबल डेकर सरकार से ऊब चुकी है। उक्त बातें राजद के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सीमा ठाकुर ने कही। वे लौरिया विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लोगों मे जन सम्पर्क अभियान चला रही थी। राजद नेत्री ने जन सम्पर्क अभियान के क्रम में मटियारिया, गोबरौरा, सुघरछाप, जमुनिया , नोनिया टोला, बघलोचना समेत विभिन्न पंचायत के दर्जनों गांवो का भ्रमण किया।
तथा लोगों के साथ बैठक कर राजद को मजबूत बनाने का आह्वान किया। लोगों से अपील करते हुए राजद नेत्री सीमा ठाकुर ने राजद के संगठन को मजबूत व सशक्त बनाने व संगढात्मिक ढांचा को मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । कहा कि पुरे बिहार मे परिवर्तन का लहर है। राज्य की जनता ने नीतीश कुमार की सरकार को जङ से उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्पित है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग एकजुट होकर राजद की सदस्यता ग्रहण कर बिहार मे सता परिवर्तन करतेे हुए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनावें । इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता जन सम्पर्क के दौरान शामिल रहे ।