बगहा पुलिस जिला

जंगल किलोल फाउन्ङेशन के तहत किया गया वृक्षारोपण ।

जंगल किलोल फाउन्ङेशन के तहत किया गया वृक्षारोपण ।

चम्पारण की बेटी ने कला के क्षेत्र में 29 देशों में लहराई अपनी परचम ।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

मधुबनी आर्टस के बैनर तले जंगल किलोल फाउन्ङेशन के तत्वावधान में रविवार को प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सिगाङी-पिपरिया पंचायत के अमवलिया- सिगाङी गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह संस्था के प्रेसिडेंट कृष्ण चंद प्रसाद व सचिव शिखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त संस्था की शुभारंभ वर्ष 2014 में की गई थी । तथा 29 देशों में संस्था ने कला के क्षेत्र में अपनी परचम लहराया है। सचिव ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वाले दलित- महादलित सामुदाय के बच्चे- बच्चियाँ जो हुनरमंद है। तथा आर्थिक स्थिति दयनीय है। वैसे होनहार व प्रतिभावान बच्चों की उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपना को साकार करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि कला के क्षेत्र में महिलाओं को जागरुक करने के लिए संस्था कटिबद्ध है । ताकि प्रतिभावान बच्चे को एक नई उम्मीद व पहचान कला के क्षेत्र में बन सके। तथा वे आत्म – निर्भर हो सके। उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कला संस्कृति मंत्री से होनहार बच्चों को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की मांग किया है । इस अवसर पर रामचन्द्र प्रसाद गुप्ता, शैलेश कुमार गुप्ता, अंशुमान सिंह, राकेश सिंह समेत दर्जनों की संख्या में समाजसेवी, ग्रामीण शामिल रहे ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button