नरकटियागंज

छुआ-छूत, भेदभाव और नफरत के बढ़ते दायरे के खिलाफ संघर्ष के संकल्प के साथ भाकपा-माले ने अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

छुआ-छूत, भेदभाव और नफरत के बढ़ते दायरे के खिलाफ संघर्ष के संकल्प के साथ भाकपा-माले ने अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से एकबाल अहमद की रिपोर्ट :अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित कर चीउटाहां, सिंहपुर जैसे गांवों में पुलिस प्रशासन के संरक्षण में दलितों गरीबों की जमीन से की जा रही बेदखली निंदनीय
कोरोना काल में गरीबों को भूखमरी से बचाने के लिए प्रर्याप्त राशन व राहत राशि के साथ मनरेगा में काम दे सरकार। नरकटियागंज, आज वामदलों के राष्ट्र व्यापी आह्वान के तहत भाकपा-माले के द्वारा प्रखंड कार्यालय के अलावा अनेको गांवों में शारीरिक दूरी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की 129 वीं जयंती मनाई गई। जिस क्रम में माले नेता मुख्तार मियां ने कहा कि अम्बेडकर के मूल विचारों सामाजिक समानता, बराबरी व भाईचारा कायम करने के विरुद्ध पटना और दिल्ली की सरकारों ने हर तरह के नफ़रत और भेदभाव को बढ़ावा दिया है। पहले से तो दलितों के साथ छुआ-छूत और भेदभाव होते रहा है लेकिन अब उसका दायरा मुस्लिम समाज से लेकर,प्रवासी मजदूरों, कोरोना वायरस के इलाज कार्य में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, पूर्वोत्तर भारत के नागरिकों,व समाज के अन्य हिस्सों तक फैला दिया गया है।
फाईल फोटो
मोदी सरकार द्वारा अन्धविश्वास और पूर्वाग्रहों का विस्तार जारी है।जो समाज और देश के लिए विनाशकारी है। लौक डाउन में इस तरह के विनाशकारी विचारों की राजनीति के खिलाफ वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता के साथ शारीरिक दूरी रखते हुए संघर्ष का संकल्प लेकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। और संविधान को बचाने का संकल्प लिया।
आगे वार्ताओं ने मैनाटांड़ के चीउटाहां, सिंहपुर गांवों में दलित मुशहर लोगों के अधिकार वाली सीलिंग से फाजिल जमीन पर से पुलिस प्रशासन के संरक्षण में अपराधियों द्वारा की जा रही बेदखली की कार्रवाई को दलितों को प्राप्त संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित करने की कार्यवाही बताया। इसके लिए पुरे जिले में नीतीश सरकार की भर्त्सना की गई। आज के अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कोरोना काल में गरीबों, प्रवासी मजदूरों की भूखमरी के खिलाफ प्रर्याप्त मात्रा में राशन और राहत राशि के साथ गांव लौटने वाले मजदूरों को मनरेगा में काम देने की मांग की गई। वक्ताओं ने डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरुरी सुरक्षा कीट का प्रबन्ध कर सभी सरकारी अस्पतालों को अविलंब चालू करने की मांग की।साथ ही इस अवसर पर भूखमरी के शिकार गरीबों को जनसहयोग से राशन व खाना देने का संकल्प लिया गया।
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button