नरकटियागंज
छुआ-छूत, भेदभाव और नफरत के बढ़ते दायरे के खिलाफ संघर्ष के संकल्प के साथ भाकपा-माले ने अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

छुआ-छूत, भेदभाव और नफरत के बढ़ते दायरे के खिलाफ संघर्ष के संकल्प के साथ भाकपा-माले ने अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से एकबाल अहमद की रिपोर्ट :अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित कर चीउटाहां, सिंहपुर जैसे गांवों में पुलिस प्रशासन के संरक्षण में दलितों गरीबों की जमीन से की जा रही बेदखली निंदनीय
कोरोना काल में गरीबों को भूखमरी से बचाने के लिए प्रर्याप्त राशन व राहत राशि के साथ मनरेगा में काम दे सरकार। नरकटियागंज, आज वामदलों के राष्ट्र व्यापी आह्वान के तहत भाकपा-माले के द्वारा प्रखंड कार्यालय के अलावा अनेको गांवों में शारीरिक दूरी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की 129 वीं जयंती मनाई गई। जिस क्रम में माले नेता मुख्तार मियां ने कहा कि अम्बेडकर के मूल विचारों सामाजिक समानता, बराबरी व भाईचारा कायम करने के विरुद्ध पटना और दिल्ली की सरकारों ने हर तरह के नफ़रत और भेदभाव को बढ़ावा दिया है। पहले से तो दलितों के साथ छुआ-छूत और भेदभाव होते रहा है लेकिन अब उसका दायरा मुस्लिम समाज से लेकर,प्रवासी मजदूरों, कोरोना वायरस के इलाज कार्य में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, पूर्वोत्तर भारत के नागरिकों,व समाज के अन्य हिस्सों तक फैला दिया गया है।
