चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक

चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा दो प्रखण्ड के कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की गयी।
जिसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूची तैयार की जानकारी दी गयी। उन्होंने ने बैठक में बुथ चार्ट व रूट मैप बनाने के लिए बूथों के भौतिक सत्यापन करने की बात कही। बीडीओ श्री गिरी ने चुनाव में मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु पेयजल, बिजली की व्यवस्था,रैप, शौचालय एवं मोबाईल कनेक्टविटी आदि की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करने का आवश्यक निर्देश दिया।
यह सारी व्यवस्था जहा सुदृढ़ हो फॉर्म में भरने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र भ्रमण करते हुए क्रिटिकल बूथों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार कर सौंपे। वही बूथ सत्यापन के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मतदान केंद्र के आस पास के कुछ ग्रामीणों का नाम और उनका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराना हैं। सभी को नोट कर दर्ज करना हैं। जिससे वहां की स्थिति को जानकारी प्राप्त किया जा सकें।उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और वे स्वच्छ एवं पारदर्शी एवं उत्सवी महौल में मतदान कर सके इसलिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर लीजिए।
वही 1950 नं॰ डायल कर कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकतें है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है।ताकि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान सम्पन्न कराया जा सकें।इस अवसर पर तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट व तमाम पुलिस पदाधिकारी,उपस्थित रहे।