चालीस वर्षीय विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया घटनास्थल पर पुलिस मौजूद

चालीस वर्षीय विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया घटनास्थल पर पुलिस मौजूद¤
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट –
एक चालिस वर्षीय विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने की मामला प्रकाश में आया है। घटना बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी- महुअवा गाँव में शुक्रवार की मध्य रात्रि की है। घटना की सुचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में जमदार पंकज कुमार सिंह व पुलिस जवानो ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृत महिला की शव खोजने में जूट गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपियो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृत महिला की शव को काफी खोजबीन की गई। परंतु शव बरामद नहीं हो सका । मृत महिला के भाई नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी- भवानीपुर निवासी भोला अंसारी ने बताया कि सुचना मिली कि इनके बहन के पति जहाँगीर अंसारी समेत परिजनों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया है। सुचना के आलोक में मैके के सभी लोग रायबारी- महुअवा गाँव पहुचे। तथा शव को खोजबीन शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि जहाँगीर अंसारी दुसरी शादी नदी थाना क्षेत्र के नैनाहा गाँव में किया है। तथा इनकी बहन के चार बेटी व एक बेटा है। दुसरी पत्नी असमा खातुन है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संदर्भ मे मृत महिला के भाई भोला अंसारी ने बहन के पति जहागीर अंसारी , दुसरी पत्नी असमा खातुन , अलाऊदीन मियाँ , नेहरुन नेशा , आलमगीर अंसारी , अख्तर अंसारी , मृतुजा मंसुरी , सास , ससुर , देवर समेत नौ लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है ।