Breaking Newsपश्चिम चंपारणमुख्य खबरे

चनपटिया के कृषि बाजार में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने पर मनीष कश्यप ने किया अनशन!

न्यूज़9 टाइम्स से संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट

नगर के कृषि बाजार समिति के प्रांगण में बीते कई दिनों से रह रहे सैकड़ों की संख्या में महादलित बस्ती के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज समाजसेवी मनीष कश्यप एवं सीपीआई नेता जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में सभी बाढ़ पीड़ित महादलित परिवार अनशन पर बैठ गए। इस दौरान लोगों ने बीडीओ व सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। नाराज लोगों का कहना था कि हम सभी महादलित परिवार के लोग हैं। बीते करीब दो सप्ताह से हमलोगों के घर मे बाढ़ का पानी घुस जाने से कृषि बाजार के गोदाम के शेड में शरण लिए हुए हैं। राहत सामग्री के नाम पर सिर्फ व सिर्फ एक बार अंचलकर्मियों के द्वारा एक किलो चूड़ा, गुड़ व चना दिया गया है। इसके बाद अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा। कृषि बाजार के इस शेड में ना लाइट की कोई व्यवस्था है ना ही भोजन का प्रबंध। ऐसे में हम सभी महादलित परिवार कोरोना से तो दूर भूख से पहले मर जाएंगे।

इधर अनशन पर बैठने की सूचना मिलते ही पहुँची चनपटिया पुलिस ने समझा-बुझाकर अनशन खत्म कराया। वही समाजसेवी मनीष कश्यप ने बताया कि कोरोना महामारी है और इसका डर दिखाकर चनपटिया ब्लॉक में लाखों नहीं करोडों-अरबों का घोटाला हुआ है। इन सभी अधिकारियों को पता है कि कोरोना के दौरान ना कोई प्रदर्शन कर सकता है ना ही आवाज उठा सकता। इसी के वजह से अधिकारी बाढ़ में गरीबों का हक मार रहे हैं। श्री कश्यप ने जिलाधिकारी से चनपटिया बीडीओ और सीओ के कार्यकाल के दौरान हुए अनियमितताओं की जाँच करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग भी किया। इस संबंध मे सीओ राजीव नयन पाण्डेय ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को सूखा राशन उपलब्ध करा दिया गया है।

3
2
4
1
Back to top button