पश्चिम चंपारण
गौनाहा प्रखण्ड के लक्षनौता पंचायत में जांच के समय पीडीएस दुकाने मिले बंद।

गौनाहा प्रखण्ड के लक्षनौता पंचायत में जांच के समय पीडीएस दुकाने मिले बंद।
जांच के क्रम में पदाधिकारी ने जताई नराजगी ।
न्यूज 9 टाइम्स गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट।
गौनाहा प्रखंड अन्तर्गरत लछनौता पंचायत में नरकटियागंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया निरीक्षण। जिसमें निरीक्षण सूची के द्वारा संयुक्त रूप से जांच पडताल किया गया।
जिसमें नल – जल योजना घर तक पकी गली, आंगनबाड़ी केंद्र , स्वास्थ्य विभाग केन्द्र, जन वितरण प्रणाली दुकाने , सड़कें , मनरेगा योजना से सम्बंधित कार्य , ग्रामीण आवास योजना, पंचायत में सरकारी भवन, पेंशन योजना इत्यादि पहलुओं पर जांच किया गया ।
जिसमें जन वितरण प्रणाली की दुकाने बंद पाए गए। सड़के तथा नालियों कि स्थिति भी खराब पाइ गई ।जिसमें नाली का पानी वर्षा होने के कारण रोड पर बहनें लगता है। जिससे रोड़ भी खराब हो गया है ।तथा आने – जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नरकटियागंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिन जिन योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई है।सबंधित कर्मियो पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। मौके पर लछनौता पंचायत के मुखिया तफरुल हयात, पँचायत सचिव कृष्णा राम , गोपाल कुमार पासवान कार्यपालक सहायक ,सोनु कुमार आवास साहायक, सत्रुधन कुमार पंचायत रोजगार सेवक, अजय कुमार दुबे तथा वार्ड सदस्य भी उपस्थिति रहे।
वही पँचायत के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों को जांच के समय बंद मिलने से पँचायत में यह चर्चा जोरों पर है कि इसका मतलब की उक्त सरकारी राशन की दुकानों में वितरण कार्य नियमानुसार नही किये जाते हैं।#news9times