गोपालगंज सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया हनुमान मंदिर में यज्ञ को लेकर हुई तैयारियां

गोपालगंज सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया हनुमान मंदिर में यज्ञ को लेकर हुई तैयारियां
न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-
जयघोष के बीच मारुति सह रूद्र महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोहण सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया हनुमान मंदिर के परिसर में सात दिवसीय मारुति सह रुद्र महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण किया गया मौके पर पूजा अर्चना की गई ध्वजारोहण के पूर्व वशिष्ठ दास महाराज के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर से निकल कर पूरे गांव में पहुंची फिर वापस मंदिर पहुंची जहां वैदिक मंत्र उच्चारण और जयकारे के साथ ध्वजारोहण किया गया वशिष्ठ दास बाबा ने बताया कि यज्ञ 28.5. 2020 से शुरू होगा सात दिनों तक चलेगा इस दौरान संध्याकालीन भजन संगीत और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा ध्वजारोहण अनुष्ठान के दौरान मौके पर डॉक्टर सुभाष तिवारी प्रशांत तिवारी हरेंद्र तिवारी अनूप तिवारी दीपक कुमार साहनी पप्पू कुशवाहा रामविचार प्रसाद संजय शर्मा मनोज यादव सुशील गिरी विनोद पांडे इत्यादि लोग मौजूद थे