गोपालगंज

गोपालगंज सदर प्रखंड के अतरं गत जादोपुर शुक्ल पंचायत मे नल जल मे लपरवाही को लेकर

गोपालगंज सदर प्रखंड के अतरं गत जादोपुर शुक्ल पंचायत मे नल जल मे लपरवाही को लेकर

युवा भाजपा नेता दीपक सिंह अपने ही सरकार पर साधा निशाना

न्यूज़ 9 टाइम्स:गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-

पंचायत राज जादोपुर शुकुल वार्ड न०3 मे बंद पडें नल-जल योजना को लेकर भाजपा नेता दीपक सिंह आपत्ति जताई वही श्री सिंह ने कहाँ कि गावं के विकाश मे महत्व पुर्ण योजना मे से एक हर घर- नल -जल योजना अति महत्व पुर्ण है इस योजना से करीब 300 फिट की गहराई मे बोरिंग कर जल का जल का संचय किया गया है टंकी के माध्यम से हर घर नल-का जल लोगो तक पहुचाना है ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित बिमारी न हों ऐसे मे गावं के 115 घर के लोगो तक जल की नही आपूर्ति नही हो पा रहा है करीब 15 महिने पहले नल जल योजना का कार्य पुर्ण कर लिया गया है ऐसे मे कार्य मे बड़ी अनियमितता बरती जाने को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों जनप्रतिनिधि इसके लिए जिम्मेदार हैं श्री सिंह ने कहा कि ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को चाहिए कि बंद पड़े पानी की सप्लाई को जल्द से जल्द चालु किया जाय ताकि लोगों तक शुध्द पेयजल की प्राप्ती हों सके इसके साथ ही टंकी के साफ सफाई एंव सेड तैयार कर जिम्मेवारी नागरिक का चयन किया जाय दीपक सिंह ने कहाँ कि ऐसा नही होने पर बिहार सरकार के PHED मंत्री श्री विनोंद नरायण झा जी को पत्र लिखकर इन सभी के विरूध न्यायोचित कारवाई का मांग करूंगा इस मौके पर,रवि कुमार बरनवाल,शलेन्द्र कु महतो,सतीश कुमार राय,चंदेश्वर शर्मा उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button