गोपालगंज राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने के कारण एक की मौत

गोपालगंज राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने के कारण एक की मौत
न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-
गोपालगंज। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना के सलेमगढ़ बाजार के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के एक किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने मृत किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर किसान की मौत की खबर किसान घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी विद्या राय (उम्र करीब 65 वर्ष) अपने किसी काम से उत्तरप्रदेश के सलेमगढ़ बाजार साइकिल से गए थे। जैसे ही वे साइकिल लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ को पार करने का प्रयास करने लगे, तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में किसान की घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही किसान के स्वजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद उत्तरप्रदेश पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों तक पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। तमाम महिलाएं रोने चिल्लाने लगी। आसपास के लोग परिवार को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।