गोपालगंज बिधान सभा 101 के भावि – प्रत्याशी विनय दुबेने ई-रिक्शा से अवैध असुली के खिलाफ किया प्रदर्शन और साथ मे सभी ई रिक्शा चालकों ने मौजुद रहे

गोपालगंज बिधान सभा 101 के भावि – प्रत्याशी विनय दुबेने ई-रिक्शा से अवैध असुली के खिलाफ किया प्रदर्शन और साथ मे सभी ई रिक्शा चालकों ने मौजुद रहे
न्युज9टाइम्स – गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट-
गोपालगंज में ई रिक्शा चालकों ने
अबैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन। दरअसल गोपालगंज में काफी संख्या में ई रिक्शा वाले लोगों को सुविधाएं देते हैं परंतु आज ई रिक्शा वालों ने। लखपतिया मोड़ के आस पास एकत्रित होकर गोपालगंज एवं मीरगंज के विभिन्न स्टैंड ठेकेदारों के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को भी चेताया और कहा कि स्टैंड कर्मी हम लोगों से जगह-जगह पकड़कर नाजायज़ पैसों की वसूली करते हैं एक ही शहर में कई जगह पर्ची काटकर हम लोगों से पैसा लिया जाता है नहीं देने पर मारपीट भी की जाती है जबकि पूरे भारत में कहीं भी ई रिक्शा पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाता है एक तरफ सरकार पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने के लिए ई-रिक्शा को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन के द्वारा हमारा शोषण किया जाता है ई रिक्शा के चालकों ने बताया कि हम लोग लोन लेकर ई-रिक्शा खरीद लेते हैं परंतु इतनी भी कमाई नहीं हो पाती है कि हम लोन चुका सके शहर में जितने भी स्टैंड ठेकेदार हैं वह सारे लोग बारी-बारी से हम लोगों से स्टैंड टैक्स के नाम पर पैसे की वसूली करते हैं उसके अलावा नाजायज तरीके से भी हम लोगों से वसूली की जाती है एक ड्राइवर ने बताया की बहुत रिक्वेस्ट करने के बाद हम एक पेशेंट को लेकर मीरगंज जाने के लिए तैयार हो गए तो गोपालगंज बस स्टैंड के कर्मचारियों ने जबरदस्ती हमसे ₹100 का रसीद काट दिया और मुझे देना पड़ा अन्यथा मार पीट कर भगा दिया जाता सारे रिक्शा ड्राइवर एकत्रित होकर प्रशासन से मांग करते है कि किसी भी ई रिक्शा वालों से स्टैंड टैक्स नहीं लिया जाए अन्यथा हम लोग आगे यहां से लेकर पटना तक धरना प्रदर्शन करेंगे । वहीं स्थानीय नेता विनय दुबे चालकों के साथ खड़े नजर आए प्रेस वार्ता में विनय दुबे ने बताया इन गरीबों के साथ काफी नाइंसाफी हो रही है अगर जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग भी इन लोगों के साथ खड़े हो जाएंगे और यहां से लेकर पटना तक आंदोलन करेंगे।