गोपालगंज : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए भावी जिला पार्षद प्रत्याशी दीपक शुक्ला

गोपालगंज : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए भावी जिला पार्षद प्रत्याशी दीपक शुक्ला
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट : आज सैकड़ों गरीब और असहाय लोगों को बीच राशन बटा गया आज लगतार दूसरे दिन बाढ़ पीड़ितों को मदद करने का प्रयास किया गया, जिला पार्षद प्रत्याशी दिपक कुमार शुक्ला ने बताया की गोपालगंज में काफी भयावह स्थिति है लेकिन सरकार वैचूवल खेल रही है। श्री शुक्ला ने यथाशीघ्र गोपालगंज जिले को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की हैं। श्री शुक्ला ने बताया की हमारी टीम जानता के सेवा कर रही हैं। आज हम लोग बरौली के विभिनन गाँवो मे राहत सामग्री वितरण किये है और आगे भी हमलोगों की टीम जनता की सेवा में कार्य करेगी। शी शुक्ला ने बताया की हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरज कुमार, दिपक कुमार, मुकेश कुमार और हिंदु समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और राहत सामग्री वितरण मे सहयोग किए।