गोपालगंज

गोपालगंज:-डीलर द्वारा राशन में ज्यादा कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, न्यूज़ 9 टाइम्स

गोपालगंज:-डीलर द्वारा राशन में ज्यादा कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन,

न्यूज़ 9 टाइम्स :गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-

राशन में तीन चार किलो कटौती, व 700 ग्राम चना का दाल देने पर फूटा आक्रोश

सिपाया जादोपुर मुख्य सड़क को जाम कर महिलाओं ने अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी।

गोपालगंज से एक बड़ी खबर कोरोना वैश्विक महामारी में भी डीलर की मनमानी चरम पर है डीलर की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसको लेकर कुचायकोट प्रखंड के मटिहनीया तिवारी पंचायत के अमवा विजयपुर गांव में उपभोक्ताओं का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा राशन और चना में कटौती को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने सिपाया जादोपुर मुख सड़क पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया वही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की उपभोक्ताओं का आरोप था कि दर्जनों बार चक्कर लगाने के बाद भी राशन नहीं मिलता दर्जनों बार दौड़ने के बाद राशन मिलता भी हैं तो तीन- चार किलो की कटौती की जाती है इतना ही नहीं एक परिवार को 700 ग्राम चना मिलता है जबकि सरकार के तरफ से एक परिवार को 2 किलो चना देने का प्रावधान है उपभोक्ताओं का कहना था कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सारा काम बंद है लोग बाहर से कंपनी बंद होने पर घर चले आए हैं परिवार भुखमरी के कगार पर है कोई काम नहीं चलता है इस परिस्थिति में समय से राशन नहीं मिलता जिसके चलते घर में चूल्हा नहीं जल रहा है अधिकारियों के द्वारा कभी जांच नहीं की जाती है उपभोक्ताओं ने अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है उपभोक्ताओं का कहना है यथा शीघ्र जाच कर कार्यवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा प्रदर्शन करने वालों में कलावती देवी, बचनी देवी ,कलावती देवी, पानमती देवी, मुन्ना कुमार, मोहन राम बच्च्न राम, नीतीश कुमार, शशि कुमार, पवन कुमार, लालू राम, मुन्ना राम, गुड्डू कुमार, सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे
क्या कहते हैं अधिकारी

इस संदर्भ में विनय कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुचायकोट से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हंगामा प्रदर्शन की जानकारी नहीं है 2 किलो चना हर परिवार को देना है अगर राशन में कटौती व 700 ग्राम चना का वितरण किया गया है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी

 

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button