गोपालगंज
गोपालगंज जिले में मानव श्रृंखला की झलक

गोपालगंज जिले में मानव श्रृंखला की झलक
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-
जल जीवन हरियाली मिशन 2020बि
हार सरकार के मानव श्रृंखला के तीसरा चरण भी अपने आपको अजूबा रहा।
जिसमें बिहार की जनता इस कड़क भरी ठंड में भी अपने आप को सरकार के साथ दिखाया। जल जीवन हरियाली आमजन को जागरूक करने का अद्भुत प्रयास रहा है।
इस श्रृंखला में शराबबंदी, दहेज प्रथा , एवं जल जीवन हरियाली मिशन में भी नगर प्रखंड के बसडिला पंचायत के मुखिया शर्मिला देवी पति मनोज मिश्रा ने अपने पंचायत में आमजन के साथ अलग अलग रहकर लोगों का साथ दिया ।