गोपालगंज

गोपालगंज। हथुआ ट्रिपल मर्डर केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता के घर पर बदमाशों ने देर रात बरसाई गोलियां,

गोपालगंज। हथुआ ट्रिपल मर्डर केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता के घर पर बदमाशों ने देर रात बरसाई गोलियां,

जब कोई दुश्मनी नहीं तो क्यों हुई फायरिंग,

न्युज 9 टाइम्स गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट,:-

गोपालगढ़ शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक वार्ड नंबर 20 के अधिवक्ता के घर पर देर रात बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी, हालांकि फायरिंग की घटना में कोई भी हताहत की खबर नहीं है, वही फायरिंग की घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान सहित सदर एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में देर रात जुटे रहे, अधिवक्ता रामनाथ साहू के पुत्र आजाद शत्रु से जब सुनामी एक्सप्रेस की टीम ने घटना के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो अधिवक्ता के पुत्र ने बताया कि हमारे परिवार से किसी भी प्रकार की दर दुश्मनी या जमीनी विवाद किसी से नहीं है, देर रात 10:40 के आसपास हम सभी लोग बगल के दुकानदार साथियों के साथ आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार दो आदमी आए और एक बाइक पर से नीचे उतरे अपराधी ने हाथों में हथियार लिए हमारे घर के ऊपर आना धुन फायरिंग करनी शुरू कर दी, किसी तरह से घर के अंदर घुस कर हम लोगों ने अपनी जान बचाई फायरिंग की घटना से परिवार के सभी लोग डरे सहमे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई हैं,

जब कोई दुश्मनी नहीं तो क्यों हुई फायरिंग,

इस मामले में अधिवक्ता के पुत्र आजाद शत्रु से सुनामी सुनामी एक्सप्रेस संवाददाता ने जब बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पिता अधिवक्ता है और वह हथुआ के रूपंचक ट्रिपल मर्डर केस जेपी यादव के परिवार की पैरवी कर रहे हैं, कुछ दिन पूर्व मीडिया में एक भ्र्मक खबर चली, सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे की बेल को लेकर उसमें जब पैरवी के लिए हम लोग गए तो वह खबर झूठी थी, बेल किसी और का था,हम लोगों को यह मानना हैं कि कचहरी के ही किसी केस को लेकर हमारे घर पर गोली बारी की गई है,वैसे गोली बारी की घटना CCTV फुटेज में कैद हो चुकी है पुलिस का मानना है कि आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे,

हम वही दिखाते हैं जो सच है,भ्र्मक खबरों के लिए इस न्यूज़ चैनल में कोई जगह

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button