गोपालगंज। पानी की तेज बहाव की चपेट में आए 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत.

गोपालगंज। पानी की तेज बहाव की चपेट में आए 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत.
न्युज 9 टाइम्स: गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-
बाजार से घर लौट रहा था मित्रों के साथ युवक.
बैकुंठपुर- प्रखंड के हमीदपुर गांव में एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी विपिन राय का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तीन युवकों के साथ बाजार से सामान खरीदने निकला था। कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में गांव के समीप ही पानी के दबाव से कटे सड़क को पार करने के क्रम में पानी के तेज धार में बह गया। साथ में बाजार जा रहे युवक उसे पानी में डूबते देख चिल्लाने लगे। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पानी में डूबे युवक की तलाशी करने लगे। कुछ देर बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी के बाहर निकाला गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि हमीदपुर के पूर्व मुखिया बच्चा राय ने अपनी बेटी की शादी सारण जिले अंतर्गत इशुआपुर प्रखंड के डाटरा प्यारेपुर में की थी। वहां जगह जमीन कम होने के कारण उन्होंने अपने बेटी के लिए हमीदपुर गांव में ही जमीन का प्रबंध करवाया। जिसके बाद हमीदपुर गांव में घर बनाकर उनके बेटी का पूरा परिवार रहने लगा। प्रखंड में सात जगहों पर तटबंध टूटने के बाद हमीदपुर गांव जलमग्न हो गया। सोमवार को घरेलू सामान के लिए घर से पूर्व मुखिया के बेटी का 18 वर्षीय पुत्र निकला था, कि उसकी रास्ते में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद उसके मां लालदीपी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृत युवक दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था।