डेली शेयरपश्चिम चंपारण

गरीब कल्याण रोजगार योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी :- जिलाधिकारी

निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

कोरोना संकट काल में जिले में एक लाख से ज्यादा कामगार/श्रमिक वापस लौटे हैं। ये सभी बाहर के राज्यों में विभिन्न कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। घर वापसी के उपरांत इनके समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके हुनर के अनुसार घर के समीप ही विभिन्न रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में पूर्ण कर लेना है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार कार्यालय प्रकोष्ठ में गरीब कल्याण रोजगार योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह अतिमहत्वपूर्ण योजना की शुरूआत विगत माह में की गयी है। इस योजना का मुख्य उदेश्य लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे ऐसे कामगारों/श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है, जो अपनी मेहनत और हुनर से अपने क्षेत्र के विकास के साथ अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना चाहते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अतिमहत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता, अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । ऐसा करने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि वापस लौटे कामगारो/श्रमिकों आर्थिक समस्याओं को दूर करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करना होगा। ऐसे कामगारों/श्रमिकों के कल्याण हेतु सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयास करना होगा।

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को गरीब कल्याण रोजगार योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु सभी कार्यकारी विभागों के प्रधान को साप्ताहिक लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य सुनिश्चित कराने को कहा गया है। कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को क्रियान्वित होने वाली विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया ताकि ससमय निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत वन विभाग एवं जलवायु परिवर्तन से क्रियान्वित होने वाली योजनाओं का भौतिक एवं वितीय लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त को गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण की पूर्णता हेतु निर्धारित लक्ष्य को सुगमतापूर्वक 15 अगस्त तक प्राप्त करने हेतु पंचायतवार साप्ताहिक लक्ष्य का निर्धारण करने तथा कार्य प्रगति का सत्त अनुश्रवण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का नियमित अनुश्रवण करने तथा बीडीओ, बेतिया को दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित जीविकोपार्जन प्रशिक्षण कार्यक्रम, भारत नेट, राष्ट्रीय राजमार्ग योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खनन विकास, पीएम कुसुम योजना आदि योजनाओं के कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई ।

उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत मनरेगा योजना से क्रियान्वित योजनाओं को तीव्र गति से कराया जा रहा है। अबतक 279 कैटल शेड्स, 11 फाॅर्म पाॅण्स, 05 गोट शेड्स, 01 पोल्ट्री शेड्स, 01 कुआं का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही 118 वाटर कन्जरवेशन एण्ड हार्वेंस्टिंग कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। वहीं 11 स्थलों पर पौधारोपण का कार्य भी सम्पन्न हो चुका है। शेष बचे कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जायेगा।

इस बैठक में सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button