Breaking Newsरामनगर
गरीबो की सेवा ही है ट्रस्ट का एक मात्र उद्देश्य : ए. पी. पाठक संस्थापक बीडीटी

गरीबो की सेवा ही है ट्रस्ट का एक मात्र उद्देश्य : ए. पी. पाठक संस्थापक बीडीटी
न्यूज़ 9 टाइम्स : रामनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट : निस्वार्थ भाव से दीन- हीन गरीब लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, इस बात को चरितार्थ करते हुए , आज दिनांक 8 अप्रैल 2020 को बाबू धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने रामनगर ब्लॉक में गरीबो के लिए भोजन की व्यवस्था की। लॉकडाउन के 15वें दिन भी बाबू धाम ट्रस्ट का गरीबो की सेवा का कार्य अनवरत करता रहा। इसी कड़ी में आज रामनगर ब्लॉक के लगभग 4000 लोगो में भोजन की व्यवस्था करवाई गयी। जिसमे स्वयं से भोजन बनाना भी शामिल है। कम्युनिटी किचन के तर्ज पर ट्रस्ट के कार्यकर्ता भोजन बना रहे हैं और लोगो को शुद्ध भोजन भी उपलब्ध करा रहे है। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा निर्मित भोजन को रामनगर धर्मशाला में एसडीपीओ रामनगर, थाना प्रभारी रामनगर ने चखा और भोजन की भूरी- भूरी प्रशंसा की । भोजन बनाते समय सेनेटीजेशन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। भोजन देने की व्यवस्था भी पूरी तरह से मानक के हिसाब से ही है। सोशल डिस्टैनसिंग को खयाल में रखते हुए भोजन की आपूर्ति की जा रही है। यूं तो कितने ही ट्रस्ट कार्यरत है चंपारण में लेकिन कागज़ों के अलावा धरातल पर कभी दिखते नही और इन सब के बीच एक ट्रस्ट ऐसा भी है जो लगातार 12 वर्षों से समाज के उत्थान के लिए अनवरत कार्य कर रहा है। पिछले 12 वर्षों से बाबू धाम ट्रस्ट चंपारण के लोगों के बीच नि: शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाती आ रही है। ट्रस्ट के कार्यकर्ता और एक प्रतिष्ठित बैंक में कार्यरत शशिभूषण मिश्र बताते हैं कि हम लोग लगातार ये कोशिश कर रहे है कि सरकार के द्वारा घोषित लकडाउन को सही तरह से लागू किया जाए और इस लकडाउन मे गरीबो को किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए। ट्रस्ट के कार्यकर्ता लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग और बचाव के माध्यमों को प्रशिचित कर रहे है और उनके जरूरत की चीज़ें उन तक पहुँचाए जाने की व्यवस्था भी कर रहे है।
बाबू धाम ट्रस्ट से अबतक लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके है। पिछले 15 दिनों से ये पुनीत कार्य चलता रहा है। इस मदद कार्यक्रम में बापू धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता शशि भूषण मिश्रा, तपन मिश्रा, विक्रम यादव राधेश्याम , संजय मिश्रा , अभिषेक, विक्की आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई है । ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक और अध्यक्षा श्रीमती मंजूबाला पाठक स्वयं ही इस कार्य की निगरानी कर रहे है।