पश्चिम चंपारण
गरीबों का मसीहा स्व.भोला राम तुफानी की मनाई गई पुण्यतिथि
न्यूज 9: नरकटियागंज से राहुल कुमार वरनवाल की रिपोर्टः दिनाक 03/02/2019 को स्वतंत्रता सेनानी एवं कैबिनेट मंत्री स्व.भोला राम तुफानी की 18वीं पुण्यतिथि तुफानी काँलोनी नरकटियागंज मे मनाई गई उनके पुत्र ओमप्रकाश तुफानी एवं पुत्री पूर्व प्राचार्य शशिकला ने बताया की तुफानी जी का जीवन बचपन से लेकर कैबिनेट मंत्री तक संघर्षशिल एवं समाजसेवी रहा जिनके मंत्रीकाल मे जमुनिया में तुफानी असहाय सेवा ट्रस्ट एवं नरकटियागंज को अनुमंड़ल का दर्जा एवं शहर को माँडल टाउन का कार्य किया जो आज भी गवाह है कि ईतना पैसा किसी भी नगर परिषद को नही मिला। पटना से जब भी आते गरीबो मे कम्बल,साडी,धोती एवं पैसे का वितरण किया करते। मरने के बाद आज खुद उपेक्षित है। नरकटियागंज अनुमंडल में एक स्मारक तक नही बना और नाही याद मे कुछ किया गया कि ईस दलित स्वतंत्रा सेनानी को याद रखा जाए इस लिए हम सभी परिवार वाले और नरकटियागंज वासियों के तरफ से स्व भोला राम तुफानी का एक स्मारक बनें।
