पश्चिम चंपारण
गरीबों और जरुरतमन्द लोगो का सेवा कर खुशी मिलती हैं: चंदन पासवान मुखिया
न्यूज़ 9: रामनगर से दिग्विजय नरायण शुक्ला की रिपोर्टः पश्चिमी चम्पारण के रामनगर प्रखण्ड के तौलाहा पंचायत में मुफ्त आँखो के आपरेशन का शिविर लगा प्रत्येक बर्ष की भांती इस साल भी 22/02/2019 को मुफ्त आंखो के आपरेशन शिविर लगा। संचालक मुखिया चंदन पासवान एवं संस्थापक रामाशिष पांडेय की अगुवाई मे डाँ. एस.कुमार की देख रेख मे तौलाहा मनरेगा भवन मे 200 लोगो की आँखो का जाँच की गई जिसमे से 30 मरीजों को मुजफ्फरपुर आँई हाँस्पिटल मे आँपरेशन के लिए भेज दिया गया। यह शिविर अगले 11 बर्षो से लगातार तौलाहा रामनगर मे लगता हैझ जिसमे भारी सझख्या में लोग जुटते हैं। इस शिविर को कामयाब बनाने में कार्यकर्ता प्रमोद पांडेय समाजसेवी, भोला पांडेय, लालबाबू पटेल, अनिल गुप्ता, चुमन मिश्रा,यधीरज पांडेय {वकिल}मंटु पांडेय एवं ग्रामीणों के सहयोग से चल रहा है।
