गंडक बैराज से छोडा गया 75 हज़ार क्यूसेक पानी, प्रशासन के तरफ से रेड अलर्ट

गंडक बैराज से छोडा गया 75 हज़ार क्यूसेक पानी, प्रशासन के तरफ से रेड अलर्ट
न्यूज़ 9 : बगहा से रेहान नैयर की रिपोर्ट : आईएमडी ने किया रेड अलर्ट जारी, अगले तीन दिनों तक सीमावर्ती इलाकों में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट,
गंडक नदी के तटीय इलाकों समेत दियारा के निचले इलाकों में ख़ास निगरानी रखने का आदेश
सभी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और मुखिया को नियंत्रण कक्ष से दी जा रही जानकारी, इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से हर घंटे वाटर लेवल की मिल रही है जानकारी,
वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज से छोड़ा गया 75 हज़ार क्यूसेक पानी । पश्चिम चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी, नेपाल से सटे प्रखंडो में जाने में बरते सावधानी, जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिये दिया सन्देश, NDRAF की कम्पनी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार। कल रात से ही हो रही है मूसलाधार बारिश
जिला प्रशासन ने आपात केंद्र का नम्बर किया जारी 06254-247002
06254-247003