*खालिद हुसैन के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा माले ने किया प्रर्दशन*

*खालिद हुसैन के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा माले ने किया प्रर्दशन*
*बेतिया बियाडा जमीन विवाद हत्याकांड के हत्यारों को नीतीश सरकार संरक्षण देना बंद करें-भाकपा माले*
*हत्या के आरोपी गरीमा सिकारिया के पद पर रहते सहीं जांच नही हो सकती, इस लिए नगर परिषद अध्यक्ष पद से सरकार हटायें*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से *आशुतोष_कुमार_बरनवाल* की ब्यूरो रिपोर्ट :-
खालिद हुसैन के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा माले ने बड़ा रमना मैदान और कोडा बेलदारी में सैकड़ों लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रर्दशन किया। भाकपा माले जिला नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पश्चिमी चंपारण सहित पूरे बिहार में कमजोर लोगों की जमीन- जीवन- जीवका को छीन कर अमीर लोगों को नीतीश-मोदी सरकार दे रही है। बेतिया बियाडा जमीन विवाद के कारण ही खालिद हुसैन कि हत्या हुई है।
हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।
उस क्रम में भाकपा माले नेता रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि भाजपा- जदयू की सरकार हत्यारों को संरक्षण दे रही है। इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन उक्त कांड की खानापूर्ति के लिए नई कहानी गढ़ने में लगी है। उल्टे मृतक के भाई को ही पुलिस ने पकड़ कर दो दिनों तक रखा और शराब की बोतल रखकर झूठा मुकदमा कर दिया है। यह घोर अन्याय है। पुलिस की कार्यवाही मृतक परिवार को बियाड़ा की जमीन पर हाईकोर्ट में विवाद चल रहा है उसको छोड़ देने के लिए दबाव बनाने के लिए किया गया है।
बिहार कि भाजपा-जदयू सरकार में बियाडा घोटाला हुआ। जिसके जरिए छोटे कारोबारियों की लीज खत्म कर भाजपा- जदयू के बड़े नेताओं के बीच बियाडा की जमीन का बंदरबांट किया गया है। इसी क्रम में खालिद हुसैन के पिता अखतर हुसैन के नाम कि जमीन को रोहित सिकारिया के नाम किया गया। जिसके खिलाफ आज भी पटना हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है। यह साबित करता है कि भाजपा -जदयू के राज्य में दलितो पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोजगार करने का भी अधिकार नहीं है। जदयू -भाजपा सरकार द्वारा एक तरफ गरीबों की कब्जे व पर्चाधारी जमीन को कानूनी दांवपेच में फंसाकर छीनी जा रही है। ठीक उसी प्रकार सरकारी लीज की जमीन पर भी सत्ता प्रभाव से कानूनी दांवपेच में फंसा कर आम लोगों की लीज की जमीन को खत्म कर अमीर लोगों को दिया जा रहा है। बेतिया राज की जमीन जिसमे दसियों हजार लोग बसे हैं। को भी आमलोगों से छीन कर अमीर लोगों को देने की साजिश भी भाजपा जदयू सरकार हमेशा से करती आ रही है। भाकपा माले नेता उक्त कांड की न्यायिक जांच करने की मांग करते हुए यह भी मांग किया की गरिमा सिकारिया के पद पर होते हुए सही जांच नहीं हो सकती, इसलिए बेतिया नगर परिषद अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से नीतीश सरकार द्वारा हटाया जाए। औंर बियाडा की जमीन को पुनः अखतर हुसैन के नाम लीज को बहाल करें।इनके अलावा इनौस जिला संयोजक फरहान रजा, आइसा नेता मिज़ाज, अंसार खां आदि लोगों ने भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने का अपील किया।