क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों को अविलंब कराएं ठीक : जिलाधिकारी

क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों को अविलंब कराएं ठीक : जिलाधिकारी
जिले की सभी ग्रामीण सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी ग्रामीण सड़कों का स्थलीय निरीक्षण एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही बाढ़ या अन्य किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों का निर्माण/मरम्मति शीघ्रातिशीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों से संबंधित लगातार शिकायतें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है। सरकार का उद्देश्य आमजन को सुलभ आवागमन की सुविधा मुहैया कराना है। आमजन को परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीण सड़को का निरीक्षण करेंगे तथा सड़क से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हेतु एक व्हाट्सएप नंबर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जारी किया जाए। साथ ही जिलास्तर पर एक कंट्रोल रूम फंक्शनल किया जाए, जहाँ ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। कंट्रोल रूम में अनिवार्य रूप से लॉगबुक का संधारण भी करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के आलोक में तुरंत सड़कों की मरम्मति, निर्माण का कार्य सुनिश्चित कराया जाए।
समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त 72 सड़कों की मरम्मति कर दी गई है तथा शेष 02 अन्य सड़कों की मरम्मति का कार्य चल रहा है। वहीं बगहा-02 के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 04 सड़कों का मरम्मति कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष 02 सड़कों का मरम्मति कार्य अंतिम चरण में है।