गोपालगंज

क्रिसमस डे के दिन 25 दिसंबर 2019 को महालक्ष्मी रानी द्वारा स्मार्ट क्लास से शिक्षा दान की शुरुआत किया गया

क्रिसमस डे के दिन 25 दिसंबर 2019 को महालक्ष्मी रानी द्वारा स्मार्ट क्लास से शिक्षा दान की शुरुआत किया गया

न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज कुचायकोट से दीपक दूबे की रिपोर्ट:-

कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर बाजार स्थित राधिका कुंज में महालक्ष्मी रानी नि:शुल्क 2 वर्षों के 20 बच्चों को स्मार्ट क्लास टीवी के माध्यम से शिक्षा प्रदान कराई जाती है।

यह कुचायकोट क्षेत्र में पहला महालक्ष्मी का प्रयास है जहां पूर्व से तैयारी किया गया था महालक्ष्मी रानी द्वारा नि:शुल्क देकर बच्चों को संस्कार मुफ़्त शिक्षा दान दे रही है महालक्ष्मी रानी ने कहा कि नि:शुल्क 20 बच्चौ को शिक्षा दान दे रही हूं महालक्ष्मी रानी ने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षिका है उन के नाते मेरा दायित्व है।

की 2 वर्ष के बच्चों को राधिका कुंज नेचुआ जलालपुर में स्मार्ट क्लास के माध्यम से 20 बच्चों को शिक्षा दी जाती है शिक्षा छात्रों के नाम अनुष्का कुमारी सबुरा सपना कुमारी राजकुमार गोपी कुमार चंचल कुमारी अभिनव कुमार सानू कुमार मुकेश कुमार इत्यादि बच्चे मौके पर मौजूद रहे

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button