*कोहरे का कहर : ट्रक में जा घुसी बाइक, सिपाही की मौत- एक घायल*

*कोहरे का कहर : ट्रक में जा घुसी बाइक, सिपाही की मौत- एक घायल*
न्यूज़ 9 टाइम्स : देवरिया से कुमारी प्रियंका की ब्यूरो रिपोर्ट :
देवरिया: बांसी-बस्ती मार्ग पर रुधौली थाना क्षेत्र स्थित दसिया चौराहे पर एक बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे दोनों बाइक सवार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थित गंभीर देख एक सिपाही को चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा दिया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। पुलिस कर्मी रुधौली थाने के डायल 112 पर ड्यूटी करने जा रहे थे।
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र ग्राम जिरासों गाव निवासी सतानन्द (32) पुत्र मेवालाल व गोरखपुर जिले के थाना खजनी भिटहा निवासी रामसवारे चौरसिया (35) रुधौली थाने पर तैनात है। सुबह वह ड्यूटी के लिए जा रहे थे। घने कोहरे में ठीक से दिखाई न पड़ने के कारण बाइक समेत ट्रक में जा घुसे। उन्हें डायल 112 की मदद सें जिला अस्पताल ले जाया गया। सतानन्द की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रामसवारे का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है