पश्चिम चंपारण

कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानीपूर्वक रहें जिलेवासी : जिलाधिकारी

कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानीपूर्वक रहें जिलेवासी : जिलाधिकारी

घर से निकलते समय मास्क और 02 गज की दूरी का पालन अवश्य करें जिलेवासी

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

सिविल सर्जन को प्रतिदिन 06 हजार व्यक्तियों की टेस्टिंग कराने का निर्देश

मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए सतत जाँच अभियान चलाने का निर्देश

पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले में कोविड-19 टेस्टिंग की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। सिविल सर्जन अगले पाँच दिनों तक टेस्टिंग हेतु प्रत्येक दिन कम से कम 06 हजार कोविड-19 टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। टेस्टिंग का कार्य बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले स्थल, मुख्य बाजारों आदि में किया जाए। जिलाधिकारी कोविड-19 की रोकथाम हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोगो के बीच कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार कराई जाए। साथ ही सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा 02 गज की दूरी का पालन करें, इसके लिए सतत जाँच अभियान चलाया जाए। जाँच के क्रम में अनावश्यक रुप से घरों से बाहर निकलने, मास्क का प्रयोग नहीं करने तथा 02 गज की दूरी का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए तथा उनसे निर्धारित जुर्माना भी वसूल किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है। अन्य राज्यों में कोविड-19 का संक्रमण पुनःतेजी से फैल रहा है। कोविड-19 से हमे घबड़ाना नहीं है, सावधानी बरतनी है एवं इसका डटकर मुकाबला करना है। जिलेवासियों को अभी पूरी सावधानीपूर्वक रहने की आवश्यकता है। ।अतिआवश्यक कार्यवश निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क, फेस कवर का प्रयोग करें तथा 02 गज दूरी का पालन करें। साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से अच्छे तरीके से साफ करते रहें। अपने आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें।
इस बैठक में सिविल सर्जन, डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button